एसएससी जीडी में कौन-कौन से विषय होते हैं (ssc gd me kon kon se subject hote hai)?
एसएससी जीडी टेस्ट में चार विषय होते हैं। पेपर को इन्हीं चार विषयों के अनुसार चार भाग - जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी में विभाजित किया जाता है। एसएससी जीडी के इन विषयों में कौन से टॉपिक से कितने प्र्श्न पूछे जाते हैं इसकी जानकारी लेख में उपलब्ध है।
.jpg)


