पूर्व में एक बार आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद, इसमें सुधार करने का कोई तरीका नहीं था। चूंकि इस बार यह परीक्षा नीट के माध्यम से आयोजित हो रही है, ऐसे में नीट आवेदन पत्र में हुई गलतियों में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को निश्चित तिथि के लिए करेक्शन विंडो उपलब्ध करवाता है।
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile